हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोती कॉलोनी के लोग इन दोनों मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ रहे हैं। मोहल्ले में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। साथ ही आने वाले दिनों में होने वाली बारिश को लेकर भी चिंता सता रही है। साथ ही मोहल्ले में खड़ंजे आदि की मांग की है। लोगों ने बताया कि हापुड़ के वार्ड नंबर-33 के मोहल्ला मोती कॉलोनी में ना खड़ंजा है और ना ही नाली जिसकी वजह से यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है। जल निकासी कि समुचित व्यवस्था न होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि बारिश के दिनों में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। आने-जाने में काफी ज्यादा परेशानी होती है। सड़क तालाब का रूप ले लेती है और मच्छर बीमारियां आदि पनपने लगते हैं। लोगों की मांग है कि इस ओर भी ध्यान दिया जाए।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586