हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला जवाहरगंज, आर्य नगर आदि मोहल्लों में गंदा पानी आने से लोग बेहद परेशान हैं। दूषित पानी के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है जिन्होंने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है। हापुड़ के मोहल्ला सिकंदर गेट, भंडा पट्टी में भी पिछले भी 15 दिनों से दूषित पानी आ रहा है। हापुड़ के कई मोहल्लों में जर्जर पेयजल पाइपलाइन के कारण लोगों को काफी ज्यादा असुविधा हो रही है। पानी गंदा रहा है जो पीने तो क्या नहाने लायक भी नहीं है। इस पानी से दुर्गंध भी आ रही है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर खींचा है और कहा है कि दूषित पानी से उन्हें निजात दिलाई जाए।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700