हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रधान डाकघर हापुड़ में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें आम जनता को डाक टिकट के संबंध में बताया गया । जनता ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया । पोस्ट मास्टर के द्वारा माई स्टैंप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई कि कोई भी अपने बच्चों के जन्मदिन अथवा मैरिज एनिवर्सरी आदि की यादों को संजोने के लिए माई स्टैंप बनवाएं जो मात्र 300 रुपए में बनकर तैयार होती है। एक टिकट पांच रुपए का होता है जिस पर किसी भी व्यक्ति का अपना खुद का फोटो छप जाता है। एक शीट 12 टिकटों की जिसकी कीमत 60/ रुपए की पब्लिक को दी जाती है ।
श्रवण कुमार पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर हापुड़ ने इस दौरान जमकर तारीफ की।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700