आर्य समाज में भौतिक चिकित्सा केंद्र शुरू
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के गढ़ रोड पर स्थित आर्य समाज मन्दिर में रविवार को स्वामी दयानंद भौतिक चिकित्सा केंद्र का प्रारंभ किया गया।केंद्र पर डा.सुभाक्षी शर्मा अपनी सेवाएं देगे।आर्य समाज समिति ने विश्वास जताया है कि केंद्र से लोग लाभान्वित होंगै।
इस अवसर पर प्रधान पवन आर्य, संदीप आर्य, धर्मेन्द्र शास्त्री पुरोहित जी, ओम प्रकाश आर्य, आनंद आर्य, बीना आर्य, बिजेंद्र आर्य,सुरेंद्र गुप्ता,मास्टर कुँवर पाल सिंह, मंगल सेन गुप्ता,ज्ञानेंद्र चौधरी,मुकेश शर्मा, सुनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763