पिलखुवा: एसपी के सामने रिश्वत लेने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को भेजा जेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली में तैनात दो रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों के नाम कांस्टेबल यशवीर यादव तथा कांस्टेबल गौरव कुमार हैं जिनसे पुलिस ने रिश्वत के 9,000 रुपए तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को नारियल से भरे एक ट्रक में पीछे से बस ने टक्कर मार दी। सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मी ट्रक को कब्जे में लेकर एचपीडीए चौकी ले आए और नारियल को दूसरी गाड़ी में पलटी कराने के लिए रुपयों की मांग करने लगे।
सादे वस्त्रों में पहुंचे एसपी:
रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों की करतूत से तंग आकर ट्रक के स्वामी ने जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक तत्काल मामले की सच्चाई को जानने के लिए शिकायतकर्ता के साथ सादे वस्त्रों में पहुंचे तो हालात देखकर दंग रह गए। दोनों पुलिसकर्मियों ने ट्रक स्वामी से पैसे लिए जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने रंगे हाथों पड़कर पुलिस अभिरक्षा में लिया। भ्रष्टाचार में लिप्त दोनों पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक को पहचान ही नहीं सके। भ्रष्टाचार की पट्टी पहने पुलिसकर्मियों ने पहले तो एक लाख रुपए की मांग की लेकिन बाद में 9,000 रुपए की रिश्वत ली।
दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक स्वामी की तहरीर के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और कांस्टेबल यशवीर यादव तथा कांस्टेबल गौरव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 9,000 रुपए तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जांच जारी:
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त पुलिसकर्मियों ने इससे पहले तो रिश्वत नहीं ली। दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130