हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पिलखुवा को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी पर हमला करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से खफा अन्य व्यापारियों ने शनिवार को बाजार बंद करने की चेतावनी दी है। व्यापारियों का कहना है कि यदि 48 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे। पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि मोहल्ला मठमलियान निवासी व्यापारी अतुल सिंघल पर 29 जुलाई की रात करीब 10:00 बजे मिठाई की दुकान के पास धौलाना विधायक धर्मेश तोमर के कार के चालक दिवेश उर्फ देवा ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ व्यापारी से 15000 रुपए व सोने की चेन लूट ली थी और मार पिटाई भी की थी। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 48 घंटों का समय दिया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
आपको बता दें कि इससे पहले व्यापारियों ने गुरुवार को बाजार बंद करने का ऐलान किया था लेकिन गुरुवार की देर रात पुलिस और व्यापारियों के बीच हुई बैठक में पुलिस को 48 घंटे का एक बार फिर समय दिया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763