हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को पिलखुवा में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए ने पिलखुवा के डूहरी में टेक्सटाइल सेंटर रोड, फरीद नगर में, गांधी कॉलोनी प्रतापपुर रोड पर, मोहन नगर कॉलोनी में तथा हापुड़ रोड पर अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की। अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। आपको बताते चलें कि प्राधिकरण का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को पिलखुवा में सात प्रकरणों में कार्रवाई की जिनमें से तीन प्रकरणों में अवैध निर्माण को एचपीडीए ने ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए ने गांव मीरपुर पिलखुवा में 16,000 वर्ग मीटर में मुकेश गिरी, सुंदर पुत्र मुरारी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, पिलर नंबर 145 और 146 के उत्तर में रेलवे लाइन व एनएच-24 के बीच 7,000 वर्ग मीटर में अजीत चौधरी व आस मोहम्मद द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, गांव पीपला बंदपुर में 3,000 वर्ग मीटर में सुनील कुमार द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही पिलखुवा के मसौदा रोड पर रेलवे लाइन के पास 500 वर्ग गज में गौरव जैन पुत्र राजीव जैन द्वारा बनाए गए अवैध गोदाम के खिलाफ कार्रवाई की।
एचपीडीए की इस कार्रवाई के दौरान पिलखुवा के पिलर नंबर 6 और 7 के बीच 600 वर्ग गज में अवैध रूप से चरण सिंह द्वारा कराए गए अवैध व्यवसायिक निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की। वहीं प्रतापगढ़ चौराहे पर गैस एजेंसी के सामने 55 वर्ग मीटर में मनीष कुमार द्वारा बनाई गई दुकान व हाल तथा सिद्धिविनायक हॉस्पिटल अचपलगढ़ी पिलखुवा के पास 125 वर्ग मीटर में डॉक्टर मदन द्वारा किए गए व्यवसायिक हॉल के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, अवर अभियंता देशपाल सिंह, वीरेश राणा व पुलिसकर्मी तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065