हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की कपड़ा फैक्ट्री में गाड़ी से केमिकल युक्त माल उतारते समय छह मजदूर झुलस गए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि केमिकल युक्त समान को सुरक्षा किट पहनाए बगैर ही उतारा जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एचपीडीए चौकी के पास एक कपड़े की फैक्ट्री है। शुक्रवार की रात गाड़ी से सामान उतारा जा रहा था जिसमें केमिकल लगा था। इसी बीच छह मजदूर झुलस गए जिनके हाथों में ज्यादा चोट आई है।