हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा खुर्द में चोरों ने एक मकान की खिड़की उखाड़ कर घर से नकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। अगले दिन सुबह जब परिजन जागे तो उन्हें चोरी का पता चला जिन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बझेड़ा खुर्द निवासी सतपाल अपने परिजन के साथ घर की छत पर सो रहे थे। इस बीच रात के समय चोर घर में आ धमके जिन्होंने मकान की खिड़की उखाड़ कर घर में रखी नकदी और लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। गुरुवार को जागने पर जब सतपाल नीचे पहुंचे तो घर में बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि 30,000 रुपए की नकदी और सोने-चांदी के लाखों के आभूषण चोरों ने इस दौरान चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।