हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 102वें एपिसोड में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद की विलुप्त नीम नदी के बारे में भी जिक्र किया और लोगों के प्रयास की सराहना की। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि “उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के लोगों ने मिलकर एक विलुप्त नदी को पुनर्जीवित किया है। यहां काफी समय पहले नीम नाम की एक नदी हुआ करती थी। समय के साथ वह लुप्त हो गई लेकिन स्थानीय स्मृतियां और जन कथाओं में उसे हमेशा याद किया जाता रहा। आखिरकार लोगों ने अपनी इस प्राकृतिक धरोहर को फिर से सजीव करने की ठानी। लोगों के सामूहिक प्रयास से अब नीम नदी फिर से जीवंत होने लगी है। नदी के उद्गम स्थल को अमृत सरोवर के तौर पर विकसित किया जा रहा है।”
पीएम मोदी द्वारा नीम नदी का जिक्र सुनकर सभी क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। आपको बता दें कि नीम नदी का उद्गम स्थल हापुड़ का गांव दतियाना है। करीब 184 किलोमीटर का सफर तय करने वाली इस नदी में प्रदूषण का स्तर शून्य है। इस नदी के पुनर्जीवित होने पर क्षेत्रवासियों में काफी खुशी है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950