युवती का दिनदहाड़े अपहरण करने के आरोपी पुलिस ने दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण करने के दो आरोपियों को पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित सोना पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपरहण कर्ताओं से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गत दिनों हापुड़ के अतरपुरा चौपला से बाबूगढ़ से आई एक छात्रा को दो युवक बाइक पर जबरन ले उड़े। छात्रा के शोर मचाने पर नागरिकों ने छात्रा को आरोपियों से छुड़ा लिया। इस सिलसिले में छात्रा के पिता द्वारा कराई गई रिपोर्ट में दो युवकों को नामजद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लज्जापुरी हापुड़ के जतिन व चिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।