बेवजह सड़क पर घूमने वाले हरकत बाजों पर पुलिस कर सकती है कड़ी कार्रवाई,तीज पर पुलिस चौकन्ना
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):यदि सड़क पर बेवजह घूमने वाले हरकत बाजों ने जरा भी हरकत की तो वे पुलिस की निगाह से बच नहीं सकते।हरियाली तीज पर पुलिस ने हापुड़ में कडी सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि महिलाओं को कोई परेशानी न हो।
जनपद हापुड़ की समस्त थानों की एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों ने मंगलवार को प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं पार्क आदि स्थानों पर मनचलों व शोहदों की चैकिंग की और उनसे कड़ी पूछताछ की।
नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के प्रति पूरी तरह सजग पुलिस जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, गांव/कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चैकिंग कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों/युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी।पुलिस ने बताया कि हरियाली तीज उत्सव बुधवार को मनाया जाएगा।तीज उत्सव की सफलता हेतु पुलिस ने विशेष गश्त की व्यवस्था की है ताकि महिलाओ को किसी तरह की परेशानी न हो।स्थान-स्थान पर सादी वर्दी में महिला पुलिस तैनात की गई है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700