पुलिस ने तीन वारंटी दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): न्यायालय में तारीख पर हाजिर न होने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ नगर पुलिस ने अमरपुरा इमटौरी के अजय उर्फ बबलू, सिम्भावली पुलिस ने मुन्नू उर्फ शौकीन निवासी गांव वैट तथा गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने उपाध्याय नगर गढ़ के मनोज को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी अदालत में तारीख पर हाजिर नहीं हुए थे।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763