हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मैदान में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर में आए दिन हुडदंगियों के हुड़दंग काटने के मामले सामने आते हैं। ऐसे में हापुड़ पुलिस ने हुड़दंगियों को सबक सिखाने की ठानी है। इसी के चलते हापुड़ की पॉश कॉलोनी में से एक श्रीनगर में पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। जगह-जगह खड़े होकर पुलिस वाहनों की चेकिंग करती है और जरूरत पड़ने पर पूछताछ भी कर रही है।
हापुड़ के श्रीनगर में शाम के समय हुड़दंगी जबरदस्त हुड़दंग काटते हैं जिसकी वजह से क्षेत्रवासी भी काफी ज्यादा परेशान है। राहगीरों को भी परेशानी होती है। आए दिन यहां दबंगों की दबंगई भी देखने को मिलती है। ऐसे में हापुड़ कोतवाली पुलिस ने इन हुड़दंगियों को सबक सिखाने के लिए श्रीनगर में पैदल गश्त की और कानून व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि किसी भी स्थिति में कानून का मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700