हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में पिलखुवा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कैंटर से 100 से अधिक छोटे-बड़े पशुओं को बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखकर कैंटर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव तोड़ी के शहजाद को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल पिलखुवा पुलिस छिजारसी टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच उसने हापुड़ की ओर से एक कैंटर को आते हुए देखा। कैंटर चालक ने पुलिस को देखकर कैंटर की दिशा बदलने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे घेर लिया। करीब 100 से अधिक पशु कैंटर से बरामद किए जिन्हें क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था। यह कैंटर अलीगढ़ से गाजियाबाद ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। चालक मौके से फरार है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606