पुलिस ने दंगा नियंत्रण का किया रिहर्सल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दंगा, उपद्रव व बल्वा आदि से सख्ती के साथ कैसे निबटा जाए, इसको लेकर बुधवार को हापुड़ रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने पूर्वाभ्यास किया। हापुड़-मेरठ रोड पर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस वालों ने दंगा नियंत्रण ड्रिल, बल्वा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया तथा माक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। यह रिहर्सल पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर किया गया।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130