शिव मंदिर की मूर्ति खंडित करने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली के गांव अकबर पुर बुकलाना के एक मंदिर में मूर्तियां खंडित करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।शनिवार की रात में मूर्ति खंडित होने की खबर पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दे दी।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए गांव अकबरपुर बुकलाना स्थित मंदिर में मूर्ति खंडित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी बिहार के जनपद सीतामढ़ी के थाना पुपरी के गांव जनकपुर का नजीर खान है।आरोपी का उद्देश्य मूर्ति खंडित कर दहशत फैलाना था।ग्रामीण व पुलिस चौकसी से वह अपने इरादे में सफल नही हो सका।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586