पुलिस ने वारंटियों को जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद की पुलिस वारंटियों को गिरफ्तार कर धड़ाधड़ जेल भेज रही है। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने गांव मतनावली के सतेंद्र कुमार, गांव फगौता के मनोज, मेरठ जनपद के गांव सोभापुर के संजय, थाना सिम्भावली पुलिस ने गांव सलारपुर के प्रिंस उर्फ विसांत, बाबूगढ़ पुलिस ने रसूलपुर के उदयवीर, थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने थाना नरसैना के गांव चंदयना के अनिल कुमार व सुनील को, थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैनापुरी के इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।