हापुड़, सीमन/अशोक तोमर,अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा हापुड़ कोतवाली में पहुंचे जहां फरियादियों की समस्याएं सुनकर शीघ्र ही उनके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कुछ व्यापारी भी अपनी समस्याएं लेकर हापुड़ कोतवाली पहुंचे।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्या के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। गुणवत्ता के साथ समस्याओं का निपटारा करें। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बाबूगढ़ कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार प्रताप सिंह, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। थाना हापुड़ देहात में प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष पुंडीर ने थाने में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। अन्य थानों में भी समस्याएं सुनी गई।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214