पुलिस ने बैंक सुरक्षा को परखा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की पुलिस ने बैंकों का दौरा कर सुरक्षा इंतजाम को परखा और गार्ड आदि को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा बैंक व एटीएम के अन्दर व आसपास खड़े संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग की तथा सुरक्षा-व्यवस्था सम्बन्धी उपकरण (सायरन,सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र) को चेक किया,साथ ही बैंक सुरक्षा में लगे कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586