हापुड के हर कोने पर पुलिस खड़ी मिलेगी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड का शहर हो या गांव,दिन हो या रात,हर कोने पर पुलिस खड़ी मिलेगी और गुंडों को खोजती रहती है।वाहनों की भी चैकिंग होती है।चैकिंग के दौरान पुलिस को एक से बढ़कर एक बदमाश पकड़ में आ रहा है।चोरी के वाहन,अवैध हथियार, शराब, गांजा आदि हाथ लग रहे है।
जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की सघन चेकिंग की जाती है।चैकिंग के दौरान पुलिस ने अनेक बार शातिर बदमाश पकडे है।पुलिस की यह चैकिंग मुख्य मार्ग, सम्पर्क मार्ग चौराहों व संवेदनशील स्थानो पर की जाती है।पुलिस ने चेतावनी दी है कि गुंडों को बख्शा नही जाएगा।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065