हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या समाधान फाउंडेशन सरकार से लगातार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग कर रहा है। इसके लिए फाउंडेशन ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया हुआ है। हापुड़ पहुंचे जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि फाउंडेशन की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाए। अपनी मांग को लेकर वह 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।
हापुड़ पहुंचे अनिल चौधरी ने कहा कि कानून सभी पर समान रूप से लागू हो। यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह सितंबर में दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर एकत्र होकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कूच करेंगे। इस दौरान राजेंद्र गुर्जर, सुंदर कुमार आर्य, शशि, ईश्वरी आदि उपस्थित रहे।