बिजली आपूर्ति ठप्प, उत्पादन गिरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आए दिन कई-कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने से औद्योगिक उत्पादन व पेयजल आपूर्ति पर बुरा असर पड़ रहा है और इस भीषण गर्मी में नागरिक व बच्चे करहा उठे है तथा कोई बिजली अफसर बिजली उपभोक्ता को आए दिन बिजली सप्लाई ठप्प होने का कारणों का उत्तर नहीं दे रहा है, जबकि प्रदेश सरकार ने नियमित बिजली आपूर्ति का आदेश दिया हुआ है।
हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने बताया कि हर तीसरे दिन 33 हजार की लाइन में फाल्ट हो जाता है जिस कारण करीब 3-4 घटें बिजली सप्लाई ठप्प हो जाती है। यह मामला दिल्ली रोड व अतरपुरा चौपला बिजली घर से जुड़ा है। बिजली सप्लाई न होने से औद्योगिक उत्पादन गिर रहा है और श्रमिक भी परेशान है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से बिजली अफसरों व प्रदेश सरकार को मामले से अवगत कराया है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर