गांव रामपुर में प्रसादी का आयोजन






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव रामपुर में स्थित सिद्ध बाबा शिव मंदिर में दशम वर्षगांठ और प्रथम वर्षगांठ राधा कृष्ण मंदिर के उपलक्ष में रविवार की सुबह भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। इस अवसर गांव रामपुर के पूर्व प्रधान जयभगवान शर्मा उर्फ पिंटू ने आदर और श्रद्धा के साथ राहगीरों को प्रसाद वितरित किया। गांव रामपुर के भूतपूर्व प्रधान जयभगवान शर्मा पिंटू ने परिवार के साथ मंदिर परिसर में आयोजित हवन को विधि पूर्वक सम्पन्न कराया और ग्रामीणों ने आहुतियां डाल कर सुख-समृद्धि की कामना की।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    हापुड़ में निकली कलश यात्रा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: भारतीय और सनातन संस्कृति के प्रति  समर्पित लोगों द्वारा शुक्रवार से यहां  श्री रामचरित मानस व श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है जो 28 फरवरी तक चलेगा।        शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा नगर में कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व स्वर्ग आश्रम रोड पर एक भवन कलशों का पूजन किया गया और पीतवस्त्र पहने महिलाओं ने ये कलश सिर पर तथा हाथों में पताका ग्रहण की। बैड बाजों के साथ मंगल गीत गाते हुए विभिन्न मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। कथा स्थल शीतला माता मंदिर पर पहुंच कर श्रद्धालुओं ने व्यास गद्दी के समक्ष कलश स्थापित कर दिए।       बरसाना के संत श्री सुखदेव गिरी जी महाराज व श्री भाष्करेय गिरी जी महाराज कथा करेंगे। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह, संजय यादव,राजपाल, ओमप्रकाश, जयपाल सिंह, मोनू सिंह आदि उपस्थित थे।हापुड़ में श्रद्धालु कलश यात्रा निकालते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:जाने 14 सितम्बर का सब्जियों का भावस्कूल की बस खेतों में पलटी, शिक्षिकाएं घायलअवैध प्लॉटिंग पर एचपीडीए का बुलडोजर चलाOriginally posted 2020-02-21 12:34:51.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!