हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव रामपुर में स्थित सिद्ध बाबा शिव मंदिर में दशम वर्षगांठ और प्रथम वर्षगांठ राधा कृष्ण मंदिर के उपलक्ष में रविवार की सुबह भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। इस अवसर गांव रामपुर के पूर्व प्रधान जयभगवान शर्मा उर्फ पिंटू ने आदर और श्रद्धा के साथ राहगीरों को प्रसाद वितरित किया। गांव रामपुर के भूतपूर्व प्रधान जयभगवान शर्मा पिंटू ने परिवार के साथ मंदिर परिसर में आयोजित हवन को विधि पूर्वक सम्पन्न कराया और ग्रामीणों ने आहुतियां डाल कर सुख-समृद्धि की कामना की।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132