पिलखुवा: संतोष कड़ी तालाब पर पार्क बनाने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद रमपुरा रोड पर स्थित संतोकड़ी तालाब जोहड़ पर अमृत सरोवर तालाब की जगह अब पार्क बनाने की तैयारी कर रहा है। नगर पालिका ने डीपीआर बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।
नगर पालिका परिषद ने संतोकड़ी जौहड़ की जगह अमृत सरोवर तालाब बनाने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी थी जिसकी अभी तक स्वीकृति नगर पालिका को नहीं मिली है। नगर पालिका ने अब अमृत सरोवर तालाब की जगह पार्क बनाने का फैसला लिया है जिसका डीपीआर जल्द बनाकर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055