हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):श्रीमती ब्रह्मा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ की पूर्व छात्रा सृष्टि वर्मा ने जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया। सृष्टि वर्मा ने वनस्थली से नृत्य में मास्टर डिग्री प्राप्त की।मास्टर डिग्री में संपूर्ण वनस्थली में उन्होंने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जिसके फलस्वरूप विद्यापीठ द्वारा ₹10000 की राशि प्रदान की। हापुड़ के श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका मंदिर की प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय की पूर्व छात्रा सृष्टि वर्मा का सम्मान कर हर्ष व्यक्त किया गया।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171