नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताकर प्रॉपर्टी डीलर ने हड़पे साढ़े सात लाख रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुर निवासी नवरत्न सिंह के साथ एक व्यक्ति ने प्लॉट दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए हड़प लिए और प्लॉट नहीं दिलाया। बाद में रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और खुद को नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवरत्न सिंह ने बताया कि उनकी मुलाकात पिलखुवा क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के आशुतोष नारायण शर्मा से हुई थी। दोनों में जान पहचान हुई। आशुतोष शर्मा प्रॉपर्टी डीलर है जिसका हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार में प्रॉपर्टी का दफ्तर भी है। आशुतोष ने पीड़ित को एक प्लॉट दिलाने की बात कही जिसके बाद पीड़ित प्लॉट खरीदने के लिए तैयार हो गया। आरोपी ने पीड़ित को प्लॉट भी दिखाया और सौदा तय हो गया। इसके बाद पीड़ित ने 7 जुलाई 2023 को ढाई लाख और 12 जुलाई 2023 को पांच लाख आरोपी के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद आरोपी ने प्लॉट का बैनामा नहीं कराया जबकि उसने किसी अन्य व्यक्ति के नाम बैनामा करा दिया। मामले की जानकारी पीड़ित को हुई तो उसने रुपए वापस लौटाने के लिए कहा। इसके बाद उसने ना तो प्लॉट दिलाया और ना ही रुपए वापस किए। तगादा करने पर आरोपी ने तीन लाख और दो लाख 65 हजार के दो चेक पीड़ित को दिए जो कि बाउंस हो गए। पीड़ित ने जब रूपयों की मांग की तो आरोपी ने खुद को नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताया और हत्या की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586