हापुड़, सीमश(ehapurnews.com):राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह प्रदेश में 21 जनवरी 2021 से प्रारम्भ होकर 20 फरवरी 2021 तक मनाया जाना है। मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुभारम्भ करने के पश्चात् जनपद में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के द्वारा दीवान पब्लिक स्कूल से ’’सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन द्वारा जनपद में पूरे माह तक विभिन्न स्थलों पर जाकर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता अभियान को प्रचारित-प्रसारित किया जायेगा।
पूरे माह तक संचालित होने वाले सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में नोडल विभाग परिवहन विभाग व पुलिस विभाग रहेगा जबकि सहयोगी विभाग-शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग), स्वास्थ्य विभाग, पी0डब्ल्यू0डी0, एन0एच0ए0आई0, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (परिवहन निगम), सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, एवं नगरपालिका होंगे। उक्त सभी विभाग द्वारा पूरे माह तक संचालित होने वाले कार्यक्रम ईमेल के माध्यम से परिवहन विभाग को प्रेषित किया जायेगा। परिवहन विभाग पूरे कार्यक्रमों को संकलित करेंगे और माह के अन्त में समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा इसकी समीक्षा की जायेगी और विभिन्न आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
21जनवरी2021 से प्रारम्भ हुये इस कार्यक्रम के प्रथम सप्ताह में जनपद में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिससे सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में आम जनमानस जागरूक हो सके। इसके पश्चात् सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रवर्तन की कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पूरे माह तक संचालित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में मुख्य अवयव जनजागरूकता, सड़क अभियांत्रिकी, आपातकालीन सेवा, प्रवर्तन कार्य तथा प्रचार-प्रसार है। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्लोगन, क्विज, कविता लेखन, रंगोली आदि का आयोजन किया जायेगा। एन0सी0सी0 कैडेट, एन0एस0एस0, स्काउट गाईड का सहयोग भी लिया जायेगा। सड़क अभियांत्रिकी के अन्तर्गत जनपद के सभी ब्लैक स्पाॅट, क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों का निरीक्षण, अवैध ढ़ाबों का हटाया जाना एवं अवैध कट को बन्द किया जाना प्रस्तावित है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालकों एवं परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया जायेगा। परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट, सीट-बेल्ट के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये जायेगे।
जिलाधिकारी ने कहा सड़क सुरक्षा सम्बन्धित सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर पूरे माह तक कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर आयोजित करेंगे जिससे हम जनपद हापुड़ में सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाकर सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी ला सके।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी (यातायात) एस एन वैभव पांडेय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) महेश शर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, यातायात निरीक्षक प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे।
*अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:*