हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत पेड़ पर अजगर दिखने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने विभाग को मामले से अवगत कराया जिसके बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
सिकंदरपुर से करीमपुर वाला रोड पर स्थित एक पेड़ पर अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जिन्होंने अजगर को पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ ना लगी जिसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।