डाइट में त्रैमासिक ब्लॉकवार समीक्षा बैठक का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ के तत्वाधान में जनपद गाजियाबाद के शिक्षक संकुलों की त्रैमासिक ब्लॉकवार समीक्षा बैठक प्राचार्य डायट की अध्यक्षता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजयनगर में की गई जिसमें नामांकन वृद्धि , निपुण असेसमेंट के लिए रणनीति तथा शैक्षिक संवर्धन हेतु बेसिक शिक्षा द्वारा किए गए प्रयासों की गहन समीक्षा की गई । साथ ही जनपद गाजियाबाद के ब्लॉक मुरादनगर , लोनी, भोजपुर व राजापुर के प्रतिभागियों द्वारा प्रेजेंटेशन दी गई तथा किए जा रहे प्रयासों को प्राचार्य डायट द्वारा सराहा गया । जिसमें मुरादनगर के खंड शिक्षा अधिकारी की डायट प्राचार्य द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं उनके प्रयासों को सराहा गया । सभी शिक्षक संकुल, एआरपी एवं एसआरजी को जनपद के समस्त विद्यालयों को निपुण बनाने की दिशा में रणनीति बनाकर सामूहिक रूप से सार्थक प्रयास किए जाने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त बैठक में प्राचार्य डायट, उप प्राचार्य डायट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी, व शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264