नामित सभासद के लिए भाग दौड़ शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा जिलाध्यक्ष में बदलाव के साथ ही अब स्थानीय निकायों में सभासद नामित होने के लिए भाजपाइयों ने टिप्सस लगानी शुरु कर दी है। नगर पालिका परिषद हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व पिलखुवा में 5-5 सभासद तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ में तीन सभासद नामित होने है।
चारों निकायों में सभासद नामित होने के लिए भाजपाई भाग दौड़ कर रहे है। उम्मीद है कि दीपावली पर्व से पहले सभासदों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।