हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुड मार्निंग ग्रुप जन सहयोग से रेलवे पार्क को साफ सुथरा करने में जुटी है ताकि लोग पार्क में आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें। रेलवे पार्क हापुड़ को संचालित करने वाली समिति गुड मॉर्निंग ग्रुप व नगर पालिका के सभासद बृजेश कुमार बिरजू के सहयोग से शनिवार को नगर पालिका की एक बड़ी टीम पार्क पहुंची और ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से नगर पालिका के सफाई दल ने रेलवे पार्क में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर सफाई का कार्य किया।पार्क की बैंचों व फर्श को पानी से धोया गया तथा तमाम कूड़ा करकट ट्रैक्टर ट्राली में भरकर कूड़ाघर भेजा गया।बता दें कि लॉक डाउन की वजह से 10 महीने से रेलवे पार्क बंद था जिस वजह.पार्क बहुत गंदा हो गया था जिसकी सफाई करानी बहुत अनिवार्य थी। गुड मॉर्निंग ग्रुप में सभासद बृजेश कुमार बिरजू का आभार भी व्यक्त किया।
हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय: