हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अधिशासी अभियंता पिलखुवा को भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी द्वारा एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें कहा गया कि पिलखुवा बिजली घर पर तैनात कर्मी द्वारा बड़े-बड़े भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं जिसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने पिलखुवा बिजली घर की तालाबंदी की वह समस्त अधिकारियों को बंधक बनाया। मौके पर पहुंचे एक्सएन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद बिजली घर का ताला खोला गया। वह काम सुचारू रूप से शुरू किया। जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में इनके द्वारा ऐसे किसी काम को दोबारा दोहराया गया तो एक बड़ा आंदोलन होगा। इस अवसर पर अमी चंद खालिद, रोहित तोमर, कुलदीप शर्मा प्रेम सुंदर शर्मा संगीता पिंकी आदि लोग उपस्थित रहे
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168