रालोद नेता ने दिया दो बच्चों के कानून को समर्थन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने रविवार को भूतपूर्व विधायक व रालोद के वरिष्ठ नेता गजराज सिंह को एक पत्र सौंप कर दो बच्चों का कानून बनाए जाने के लिए समर्थन व पूर्ण सहयोग मांगा। रालोद के वरिष्ठ नेता गजराज सिंह ने फाउंडेशन की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि यह कानून तो बहुत पहले बन जाना चाहिए था, परंतु राजनीति के भवंर फंसे होने के कारण दो बच्चों का कानून नहीं बन सका। उन्होंने फाउंडेशन को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
संस्था के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर, महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव ईश्वर कुमार सिसौदिया, सुंदर कुमार आर्य, शशि गोयल, मधु गुप्ता, मनोज अग्रवाल आदि रविवार को रालोद के वरिष्ठ नेता गजराज सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्हें एक पत्र सौंप कर दो बच्चों का कानून बनाने के लिए समर्थन मांगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457