हापुड़ के साप्ताहिक बाजार को लेकर रामलीला समिति व नगर पालिका आमने-सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामलीला मैदान में प्रत्येक रविवार को लगने वाली साप्ताहिक पैठ के स्थानांतरण को लेकर रामलीला समिति व नगर पालिका आमने-सामने आ गई है। नगर पालिका परिषद हापुड़ की 16 सितम्बर को सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में पैठ को कोठी गेट अथवा फ्रीगंज रोड पर स्थानांतरण को लेकर एक प्रस्ताव पास हुआ था। जिससे जल्द ही पैठ के स्थानांतरण की सम्भवनाएं बढ़ गई। श्री रामलीला समिति की रविवार 17 सितम्बर को सम्पन्न हुई बैठक में साप्ताहिक बाजार पैठ के स्थानांतरण का घोर विरोध किया गया। समिति के प्रधान ने बताया कि साप्ताहित बाजार गत कई वर्ष से हापुड़ के रामलीला मैदान में लगता आ रहा है जिससे समिति को होने वाली आय धर्मार्थ कार्यों व रामलीला मैदान के विकास पर खर्च की जाती है। परंतु परिषद ने उक्त प्रस्ताव पास कर धार्मिक आयोजन को ठेस पहुंचाने का काम किया है। समिति ने सांसद को एक पत्र देकर इस सिलसिले में हस्तक्षेप मांग की है। परिषद की चेयरमैन पुष्पा देवी का कहना है कि परिषद में पैठ के स्थानांतरण का निर्णय परिषद की आय बढ़ाने की उद्देश्य से लिया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950