19 जून को रूडकी में होगा राष्ट्रीय सैनिक संस्था का समारोह
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश मीडिया प्रभारी व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के जिला कार्यालय पर बैठक कर बताया कि 19 जून को राष्ट्रीय सैनिक संस्था की रूडकी ईकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम देश के सम्मान में राष्ट्रीय सैनिक संस्था मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मार्गमार्गदर्शक व उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती करेगें ।ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंख, आन्ध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार राजन छिब्बर,रूडकी के विधायक प्रदीप बत्रा, खानपुर के विधायक कुवर प्रताप सिंह चैंपियन, नवीन टेकनो ऐन्टरप्राइज के नवीन त्यागी, रूडकी के महापौर गौरव गोयल,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कैप्टन सुरेश चन्द्र व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टी पी त्यागी (वीर चक्र) बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे । ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य मुद्दा जब सैनिक आपदाओं पर नियंत्रण कर सकते हैं तो पूर्व सैनिक भ्रष्टाचार पर नियंत्रण कर सकते हैं होगा। उपरोक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र बगासी,कैप्टन दिगंबर सिंह नेगी,राहुल पुरी हरिद्वार,गौरव सेनानी नारायण सिंह बिष्ट,उत्तराखण्ड के संयोजक बी०पी०शर्मा,मेरठ के जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, गाजियाबाद से के०आर०वोहरा,गौरव सेनानी दयाराम भाटी, गौरव सेनानी प्रकाश सिंह धानी,व सैकड़ों सैनिक, संत, व किसान शामिल होने जा रहे हैं।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878