हापुड़ में 16188 उपभोक्ताओं के बनेंगे राशन कार्ड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में सत्यापनोपरांत 16188 व्यक्ति राशन कार्ड हेतु पात्र गए है जिनका राशन कार्ड तत्काल निर्गत किया जाना है। इस बारें मे चयनित प्रवासी श्रमिक जनपद हापुड़ के तहसील में स्थित आपूर्ति कार्यालय में पात्रता के नियुक्त कर्मचारी से जानकारी प्राप्त कर पात्र होने की दशा में अपना राशन कार्ड तत्काल बनवा सकते है।
तहसील हापुड़ के लिए कर्मचारी सुमित कुमार मोबाइल-9105959010, धौलाना तहसील के लिए जितेंद्र सिंह मोबाइल-8630048436 तथा तहसील गढ़मुक्तेश्वर के लिए कर्मचारी गौरव मोबाइल-9536373745 पर सम्पर्क कर सकते है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700