हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 5000 से अधिक परिवार ऐसे हैं जो कि गरीबों का राशन डकार रहे हैं। प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर दी है। यह परिवार ऐसे हैं जो कि आयकर दाता है। विभाग की इन पर पैनी नजर है।
विभाग की जांच में 5438 परिवार ऐसे मिले हैं जो कि नियमित आयकर का भुगतान कर रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी डॉक्टर सीमा सिंह ने बताया कि आयकर विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में 5438 कार्ड धारक ऐसे हैं जो आयकर दाता हैं। यह सभी राशन प्राप्त करने की श्रेणी से बाहर है। इनकी जांच आरंभ की गई है। सूची से प्राप्त नाम में से अभी तक 577 की जांच की गई है। यह सभी अपात्र है उनके राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586