जानेमाने हास्य कलाकार शेखचिल्ली पहुंचे जनपद हापुड़






Share

जानेमाने हास्य कलाकार शेखचिल्ली पहुंचे जनपद हापुड़

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी भारत द्वारा हिंदुस्तान के जानेमानेे हास्य कलाकार अभिनेता हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली व उनकी टीम को पिलखुवा में राष्ट्रीय देहाती फिल्म अभिनेता सम्मान व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली व उनकी टीम द्वारा भरपूर कॉमेडी के साथ साथ समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को दूर करने व समाज में जागरूकता लाने आदि के क्षेत्र में अपनी देहाती फिल्मों के माध्यम से जागरूकता की जा रही है। इनकी फिल्म को परिवार के साथ भी बैठकर देख सकता है। इनके द्वारा अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज के लिए किए जा रहे कार्य को दृष्टिगत रखते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली , जमीला उर्फ शीला तूफान, रुखसाना उर्फ मोनिका शर्मा, इकबाल उर्फ इरशाद राजा, पायल तोमर उर्फ नफीसा, सानिया मलिक, लोकेन्द्र कुमार, धर्मवीर सिह आदि को राष्ट्रीय देहाती फिल्म अभिनेता सम्मान व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान मिलने पर हरिराम तूफान शेखचिल्ली ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल सोसायटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोसाइटी आमजन के लिए निस्वार्थ भाव से बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी, कोषाध्यक्ष डा दिलशाद अली, शुहैल चौधरी,प्रबन्धक आसिफ मेवाती,डा फिरोज खान, वसी मौहम्मद, यूटूबर इमरान सैफी, अजय चहल,मौ अहमद, नदीम चौधरी, कय्यूम आदि सोसायटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

Share

Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:संचारी रोग नियंत्रण अभियान में हापुड़ प्रदेश में 32 वें स्थान परबकाए का भुगतान कर नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली योजना का उठा सकते हैं लाभVIDEO: हापुड़: अपर पुलिस महानिदेशक ने लिया क्षेत्र का जायजाOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!