जानेमाने हास्य कलाकार शेखचिल्ली पहुंचे जनपद हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी भारत द्वारा हिंदुस्तान के जानेमानेे हास्य कलाकार अभिनेता हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली व उनकी टीम को पिलखुवा में राष्ट्रीय देहाती फिल्म अभिनेता सम्मान व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली व उनकी टीम द्वारा भरपूर कॉमेडी के साथ साथ समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को दूर करने व समाज में जागरूकता लाने आदि के क्षेत्र में अपनी देहाती फिल्मों के माध्यम से जागरूकता की जा रही है। इनकी फिल्म को परिवार के साथ भी बैठकर देख सकता है। इनके द्वारा अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज के लिए किए जा रहे कार्य को दृष्टिगत रखते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली , जमीला उर्फ शीला तूफान, रुखसाना उर्फ मोनिका शर्मा, इकबाल उर्फ इरशाद राजा, पायल तोमर उर्फ नफीसा, सानिया मलिक, लोकेन्द्र कुमार, धर्मवीर सिह आदि को राष्ट्रीय देहाती फिल्म अभिनेता सम्मान व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान मिलने पर हरिराम तूफान शेखचिल्ली ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल सोसायटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोसाइटी आमजन के लिए निस्वार्थ भाव से बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी, कोषाध्यक्ष डा दिलशाद अली, शुहैल चौधरी,प्रबन्धक आसिफ मेवाती,डा फिरोज खान, वसी मौहम्मद, यूटूबर इमरान सैफी, अजय चहल,मौ अहमद, नदीम चौधरी, कय्यूम आदि सोसायटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।