– अपने अनुभव बताते हुए करेंगे क्षय रोगियों की काउंसलिंग
– सभी 123 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर पुरुष -महिला चैँपियन होंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 12 अप्रैल, 2023। वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भूमिका बढ़ाई जा रही है। सभी 123 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर हर माह की 15 तारीख को आयोजित होने वाले एकीकृत निक्षय दिवस पर क्षय रोगियों की काउंसलिंग के लिए एक- एक महिला व पुरुष टीबी चैंपियन जोड़े जाएंगे, इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार त्यागी की ओर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को निर्देश जारी किए गए हैं, साथ ही एकीकृत निक्षय दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित टीबी से मिलते- जुलते लक्षण वाले अधिक से अधिक लोगों की बलगम जांच की जाए।
दरअसल टीबी रोगियों के प्रति सोशल स्टिग्मा पर वार करने के साथ ही इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि कोई भी क्षय रोगी बीच में दवा न छोड़ने पाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया- टीबी का उपचार शुरू होने पर कुछ ही दिनों में रोगी को आराम आने लगता है, उसे लगता है कि अब वह ठीक हो गया है लेकिन ऐसा नहीं होता, टीबी का पूरा उपचार लेना जरूरी होता है। बीच में उपचार छोड़ने से टीबी बिगड़कर मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) हो जाती है, जिसका उपचार और मुश्किल हो जाता है। इसलिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि एक भी क्षय रोगी बीच में उपचार न छोड़े।
सीएमओ ने बताया – कोई भी क्षय रोगी उपचार पूरा होने से पहले दवा न छोड़े, इसके लिए एक ओर जहां निक्षय मित्र उन्हें भावनात्मक सहयोग उपलब्ध करा रहे हैं वहीं शासन के निर्देश पर टीबी चैंपियन जोड़कर टीबी एलिमिनेशन फोर्स तैयार की जा रही है। इसके लिए हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दो टीबी चैंपियन जोड़े जा रहे हैं। एक टीबी चैंपियन पुरुष होगा और एक महिला। दोनों को क्षय रोगियों की काउंसलिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया – जिले में 16 टीबी चैंपियन पहले से काम कर रहे हैं। हर टीबी यूनिट पर दो-दो टीबी चैंपियन काम कर रहे हैं। अब शासन के निर्देश पर हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी दो- दो टीबी चैंपियन जोड़े जाएंगे। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया- नियमित उपचार पूरा कर टीबी मुक्त हो चुके लोगों को टीबी चैंपियन बनाया जाता है। टीबी चैंपियन क्षय रोगियों को नियमित रूप से उपचार पूरा करने करने और फिर सामान्य जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस पर टीबी चैंपियन क्षय रोगियों की काउंसलिंग करेंगे। काउंसलिंग के दौरान चैंपियन उन्हें उपचार के दौरान हुए अनुभव बताते हुए नियमित रूप से उपचार जारी रखने के लिए प्रेरित करेंगे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606