सेवानिवृत्त एमडी को मिली भाकियू में जिम्मेदारी
हापुड, सीमन (4ehapurnews.com):को-ऑपरेटिव सोसायटी से एमडी पद पर सेवानिवृत्त हुए सरजीत सिंह ने मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक में ज़िला उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल ली।
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने सरजीत सिंह ग्राम मुदाफरा निवासी को भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की सदस्यता दिलाई और ज़िला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। सरजीत सिंह ने कहा कि मैं सेवा निर्वत हो गया हूँ अब मैं अपने किसान भाइयों के हक के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक में ईमानदारी से संगठन व किसान भाइयों के लिए कार्य करूँगा। पवन हूण राजेंद्र गुर्जर रविंद्र नागर अजय पाल सिंह उपस्थित रहे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878