घर लौट रहें युवक को घायल करके लूटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत दौमी रोड पर शुक्रवार की देर रात एक बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को चाकू मार कर तीस हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
गांव खड़खड़ी का संदीप त्यागी नोएडा में नौकरी करता है। शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब वह घर लौट रहा था कि दौमी रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने संदीप को रोक लिया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर तीस हजार रुपए लूट लिए। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने संदीप को चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। लूट की सूचना पर दौड़ी-दौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। सीओ अशोक सिसौदिया का कहना है कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।