हापुड़, सीमन : आर्य समाज हापुड़ का ऋषि बोधोत्सव 16 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाया जाएगा। इस दौरान आर्य समाज में यज्ञ,भजन व प्रवचन होंगे। इससे पूर्व 12 फरवरी से 15 फरवरी तक नगर के प्रमुख मार्गों से प्रभात फेरी निकाली जाएंगी।
ऋषि बोधोत्सव पर आर्य विद्वान शिवकुमार व आचार्य सतीश सत्यम लोगों का मार्गदर्शन करेंगे।
Originally posted 2020-02-11 11:40:16.