रालोद, सपा व आसपा गठबंधन भाजपा को रोकेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी व आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को हापुड़ में मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर गठबंधन की प्रत्याशी आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी पूजा ही हैं और आदेश गुड्डू चेहरा।
गठबंधन में शामिल रालोद, सपा व आसपा के तीनों दलों के नेताओं रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अजयवीर सिंह, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव निजाम चौधरी व सपा प्रभारी राकेश यादव ने मीडिया कर्मियों से कहा कि गठबंधन का भाजपा रोकना तथा फिरका परस्त ताकतों को उखाड़ फैंकना है।