दशहरा पर हापुड में रूट डायवर्जन
हापुड सीमन (ehapurnews.com): दशहरा पर्व पर रावण दहन देखने वाली भीड़ के उमड़ने की सम्भावना को देखते हुए हापुड पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया है।
पुलिस प्रैस नोट के अनुसार
विजयदशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र हापुड़ में हल्के एवं भारी वाहनों का रूट डायवर्सन किया गया है जो दिनांक 24.10.2023 को दोपहर 12.00 बजे से 25.10.2023 को रावण दहन कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। बता दें कि हापुड में रावण दहन दशहरा पर्व से अगले दिन भोर में होता है जिसे देखने के लिए बडी तादाद में भीड़ उमड़ती है और हापुड की सड़कें भीड से लबालब रहती है।
अप्सरा साडीज़ का शुभारंभ 23, 24 व 25 अक्टूबर