गांव कावी के चामुंडा मंदिर में हुए हवन में डाली आहुतियां
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पास के गांव कावी (हापुड़) में स्थित चामुंडा मैय्या के मंदिर में सभी की सुख शांति के लिए वार्षिक यज्ञ के बाद गांव के चारों तरफ दूध की धार की परिक्रमा लगाई गई और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।सभी ने प्रार्थना की कि माँ चामुंडा मैय्या और भूमिया बाबा गांव में सुख शांति और अमन चैन रखें और ग्रामीणों की तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो।इस अवसर पर संजय तोमर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622