हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड़ के विद्यार्थियो ने जी०एस० इन्टर कॉलिज, पिलखुवा में चल रहे खेल टूर्नामेन्ट में परचम लहराया।
सरस्वती इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड के विद्यार्थियो ने जी०एस० इन्टर कॉलिज, पिलखुवा, जिला-हापुड में चल रहे खेल टूर्नामेन्ट में अपना परचम लहराया। उक्त टूर्नामेन्ट में कॉलिज के विद्यार्थियों द्वारा- वॉलीबॉल में प्रथम स्थान, बैडमिटन में प्रथम स्थान, रस्साकशी में प्रथम स्थान, शतरंज में द्वितीय स्थान एवं टेबिल टैनिस में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं खेल टीम के सदस्यो अभिषेक पंवार (खेल शिक्षक), अमित कुमार तौमर (खेल सहायक) व मुकेश कुमार शर्मा (जिम प्रशिक्षक) आदि सभी को बधाई दी।
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586