अनिश्चितकाल धरने पर बैठे कोरी समाज को समझाने पहुंचे एसडीएम हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की कलेक्ट्रेट पर दिनेश कुमार कोरी के नेतृत्व में जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर कोरी समाज का विशाल धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार पांच अगस्त को शुरू हुआ यह विशाल धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। कलेक्ट्रेट पर पहुंचे प्रदर्शनकारी अपने साथ खाने पीने की व्यवस्था लेकर पहुंचे हैं जिनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती वह धरना जारी रखेंगे। मंगलवार को प्रदर्शन के दूसरे दिन हापुड़ के एसडीएम शुभम श्रीवास्तव प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। एसडीएम शुभम श्रीवास्तव का कहना है कि विभाग लगातार कार्य कर रहा है, रुकावट हट गई है। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद उसमें कोई गलती ना निकले इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
वहीं दिनेश कुमार कोरी ने एकदम स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के समय तो जाति प्रमाण पत्र बन जाते हैं लेकिन उसके बाद जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाते जिनकी वजह से उन्हें परेशानी होती है। सिर्फ आश्वासन मिलते हैं। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह धरने पर डटे रहेंगे।
कोरी समाज का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र न बनने की वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। इस बार वह आर पार की लड़ाई के मूड में है। चाहे कितने भी दिन हो जाएं जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700