हापुड, सीमन (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ के तत्वावधान में 11वॉ सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर हापुड के श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ शुक्रवार की शाम शुरू हो गया।शिविर के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के अध्यक्ष विशाल मित्तल, सह प्रांत मंत्री ललित कुमार, स्कूल के प्रबंधक मनमोहन गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलितकरके किया। ललित कुमार ने कहा की आजकल महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस सीखना कितना जरूरी है यह हर कोई जानता है। सेल्फ डिफेंस सीखकर जहां एक ओर महिलाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं वहीं सेल्फ डिफेंस के सीखने से महिलाओं के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। सेल्फ-डिफेंस हर महिला के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में मदद करती है। यह उन्हें खुद को किसी भी खतरे से बचाने की ताकत और क्षमता देती है। आज के दौर में हर लड़की शारीरिक रूप से अपनी सुरक्षा कर सके और मुसीबत में खुद को प्रोटेक्ट कर सके, जिसके लिए सेल्फ-डिफेंस सीखना बहुत जरूरी है।
विशाल मित्तल ने बताया की सेल्फ डिफेंस शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस में सक्षम व स्वयं के प्रति सशक्त बनाना है। साथ ही बालिकाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानूनों, प्रावधानों के बारे में समझ विकसित करना भी है।
इस शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस में सक्षम व स्वयं के प्रति सशक्त बनाना है। क्रीड़ा भारती के महिला ज़िला मंत्री सुनीता स्वामी ने बताया कि क्रीड़ा भारती सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर 14 जून से 21 जून 2023 तक करने जा रही है। जिसमें पुरुष व महिलाओं के लिए प्रात: योग शिविर 05:30 से 07:00 बजे तक व सेल्फ़ डिफ़ेन्स प्रशिक्षण सायं: 5:00 से 7:00 तक रहेगा। सेल्फ डिफेंस संयोजक विनीता शर्मा, नीलम गुप्ता, गुंजन गर्ग, योग शिविर संयोजक क्षमा शर्मा, ईश्वरी शिशोदिया। सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक रोहताश सिंह, गीतिका सिंह, दण्ड (लाठी) प्रशिक्षका राशि कंसल, शूटिंग प्रशिक्षक राजेश। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के मेरठ प्रांत विभाग संयोजक डॉ सुदर्शन त्यागी, ज़िला संरक्षक ब्रिजेश गर्ग, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, गौरव गोयल, परवीन कुमार, मनोज अग्रवाल, दीपांशु गर्ग, ज्योति चौहान, डॉ शशि शर्मा, अर्चना कंसल, भारती गुप्ता, मंजू कंसल, शालिनी गोयल, सलोनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011