हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक पॉप्युलर चेहरा है जिनके खिलाफ एक चर्चित चेहरे को उतारना होगा। इसलिए उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती, एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को विपक्षी गठबंधन में शामिल होना चाहिए। बिना चेहरे के लोकसभा चुनाव होगा तो इसका लाभ सीधा-सीधा भाजपा को मिलेगा क्योंकि नरेंद्र मोदी मजबूत चेहरा हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम बुलंदशहर रोड पर पहुंचे थे जहां एक प्रतिष्ठान पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश के हालात आज बेहद खराब हैं और कुछ राजनीतिक दल धर्म के नाम पर देश को बांट रहे हैं। विभाजन अब नहीं होना चाहिए। जो राजनीतिक दल भाजपा को हराना चाहते हैं वह कांग्रेस के विपक्षी गठबंधन में शामिल हो जाएं।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457